unnao सिपाही की डेढ़ बजे रात तीन मंज़िला बालकनी से गिर कर मौत

पुरवा कोतवाली में तैनात सिपाही  की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत

Jun 2, 2023 - 11:38
 0  80
unnao  सिपाही की डेढ़ बजे रात  तीन मंज़िला बालकनी से गिर कर मौत
उन्नाव । पुरवा कोतवाली में तैनात सिपाही  की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी है और छत से गिरने के  कारणों की खोज कर रही है। ग्रामीणों के मन में कई तरह के सवालों की चर्चा । 
मुरादाबाद जिला के चाँदपुर  निवासी  कां. अजीत सिंह(31)पुत्र हरी सिंह पुलिस  विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था। इस समय उन्नाव जनपद के पुरवा कोतवाली में तैनात था।पुरवा के मोहल्ला दीपक बिहार कस्बा निवासी प्रफुल्ल गुप्ता के मकान में तीसरे मंजिल पर किराये पर कमरा लेकर रहते थे । दिनांक 02.06.2023 की रात समय करीब 01.30 बजे कमरे के सामने छत की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियो मे गिर गया ,तीन मंज़िल से गिरने के कारण  गम्भीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा ले गये जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल उन्नाव रिफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया ।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कां0 अजीत सिंह के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है । देर रात बालकनी के गिरने की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा है कई प्रश्न कि आखिर डेढ़ बजे सिपाही बालकनी क्यों गया। रात में ड्यूटी नहीं थी तो सो जाता। क्या कोई दूसरा व्यक्ति कमरे में था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow